Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ्रांस में ट्रक हमले में 84 लोगों के मारे जाने पर शोक

हमें फॉलो करें फ्रांस में ट्रक हमले में 84 लोगों के मारे जाने पर शोक
, शनिवार, 16 जुलाई 2016 (10:51 IST)
नीस। फ्रांस में बास्तीले दिवस पर आतिशबाजी देख रहे लोगों पर एक 'आतंकवादी' द्वारा ट्रक चढ़ाए जाने से 84 लोगों के मारे जाने के बाद देश में आज से राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है।


 
राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि राष्ट्रीय शोक तीन दिन तक चलेगा। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि 50 से अधिक लोग जिन्दगी और मौत के बीच झूझ रहे हैं।
 
फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने कहा कि हमलावर मोहम्मद लाहोउआएज बोउहलेल के संपर्क संभवत: चरमपंथी इस्लामी संगठन से थे, लेकिन गृहमंत्री बर्नार्द कैजेनेउव ने आगाह किया कि उसका किसी से संबंध बताना अभी जल्दबाजी होगा।
 
आतंकवाद रोधी अभियोजक फ्रांस्वा मोलिन्स ने कहा कि 31 वर्षीय ट्यूनीशियाई नागरिक के बारे में खुफिया सेवाओं को 'कुछ भी नहीं पता था', लेकिन हमला जिहादी समूहों के नरसंहार के आह्वान की 'तर्ज पर' था।
 
हमले से नीस के सौंदर्य से लबरेज प्रोमेनेद देस अंगलाइस में कत्लेआम का वीभत्स दृश्य नजर आया जहां जगह- जगह क्षत- विक्षत शव पड़े थे। मरने वालों में कम से कम 10 बच्चे थे। रिपोर्टर रॉबर्ट होलोवे ने तेज-रफ्तार सफेद ट्रक को भीड़ के बीच घुसते देखा जिससे 'भारी अफरातफरी' मच गई।
 
उन्होंने कहा, 'ट्रक हमारी तरफ तेजी से आ रहा था और बस इतना ही वक्त था कि हम चिल्लाकर एक-दूसरे को रास्ते से हटने के लिए खबरदार कर पाते।' नाटकीय वीडियो फुटेज में दिखा कि पुलिस ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए ट्रक को घेर लिया और हमलावर को मारने के लिए ट्रक के शीशे पर गोलीबारी की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने तुर्की में सभी पक्षों से रक्तपात नहीं करने की अपील की