Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 27 April 2025
webdunia

ब्रिटेन यात्रा के दौरान मसाला बॉण्ड का प्रचार करेंगे गडकरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nitin Gadkari
लंदन , बुधवार, 10 मई 2017 (16:56 IST)
लंदन। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस सप्ताह ब्रिटेन की यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वे भारत की बुनियादी ढांचा क्षेत्र जरूरतों के लिए मसाला बॉण्ड बाजार को प्रोत्साहन देंगे। 
 
गडकरी की 3 दिन की ब्रिटेन यात्रा गुरुवार यानी 11 मई से शुरू हो रही है। वे लंदन स्टॉक एक्सचेंज (एलएसई) में संबोधन में भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सुधारों और विकास की कहानी बताएंगे जिससे देश में अधिक निवेश आकर्षित किया जा सके। 
 
गडकरी एलएसई पर कारोबार शुरू करने की घंटी बजाकर बाजार की शुरुआत भी करेंगे। वे ब्रिटेन-भारत सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। इसका शीर्षक है- ‘ब्रिटेन-भारत रिश्तों में एक नया दौर’।
 
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मसाला बॉण्डों के लिए एक सक्रिय बाजार विकसित हो सके इसके लिए शीर्ष भारतीय कंपनियों को इस बाजार में पहुंच बढ़ानी होगी जिससे मसाला बॉण्ड बाजार की तरलता बढ़ सके।
 
बयान में कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसी मकसद से मसाला बॉण्ड बाजार में पहुंच बढ़ाने का फैसला किया है। मसाला बॉण्ड के गडकरी की यात्रा के दौरान एलएसई में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।
 
मंत्री ने पिछले महीने कहा था कि एनएचएआई जल्द हरित मसाला बॉण्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपए जुटाएगा जिसे एलएसई पर सूचीबद्ध किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि मसाला बॉण्ड सरकार की एक प्रमुख पहल है। विदेशी निवेशकों के बीच इनकी पहुंच बढ़ रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब आप में भी घमासान, घुग्गी का इस्तीफा