Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजनाथ और पाक गृहमंत्री के बीच द्विपक्षीय बैठक नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें bilateral meet
इस्लामाबाद , गुरुवार, 4 अगस्त 2016 (12:40 IST)
इस्लामाबाद। गृह सचिव राजीव महर्षि ने गुरुवार को कहा है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह दक्षेस की मंत्री स्तरीय बैठक से इतर अपने पाकिस्तानी समकक्ष चौधरी निसार अली खान के साथ कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं करेंगे।
 
सातवें दक्षेस गृह मंत्री स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सिंह बुधवार शाम यहां पहुंचे थे। ऐसी उम्मीद है कि वह इस सम्मेलन के दौरान घोषित वैश्विक आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का मुद्दा और सीमापार के आतंकवाद का मुद्दा भी उठाएंगे।
 
जब महर्षि से सिंह और खान के बीच किसी द्विपक्षीय बैठक की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी। हम पहले ही यह कह चुके हैं।'
 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री दक्षेस देशों के अपने अन्य समकक्षों समेत परंपरा के मुताबिक आज शाम को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे।
 
गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारियों के बीच कल देर रात चले कई चरण के विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया कि अन्य गृह मंत्रियों के साथ-साथ सिंह भी शरीफ के साथ की जाने वाली शिष्टाचार भेंट में शामिल होंगे।
 
एक दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करने के लिए इस्लामाबाद रवाना होने से पहले सिंह ने कहा था कि वह 'आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ क्षेत्र के भीतर अर्थपूर्ण सहयोग की अनिवार्यता को रेखांकित किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं।' सिंह ने कहा था, 'यह सम्मेलन सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच उपलब्ध करवाता है।'
 
सिंह पाकिस्तान को भारत में आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देने और लश्कर-ए-तैयबा एवं जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूहों पर लगाम लगाने के लिए कह सकते हैं।
 
हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की बीते आठ जुलाई को जम्मू-कश्मीर में हुई मौत के बाद भारत-पाक रिश्तों में तनाव है। इस कारण सिंह और खान के बीच द्विपक्षीय बैठक की संभावना बहुत कम है।
 
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वानी की न सिर्फ तारीफ की थी बल्कि यह भी कहा था कि कश्मीर एक दिन पाकिस्तान बन जाएगा। इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि उनका (नवाज शरीफ का) राज्य को अपने देश (पाकिस्तान) का हिस्सा बनाने का सपना कभी पूरा नहीं होगा..कायनात के खत्म हो जाने पर भी नहीं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका का पाकिस्तान को बड़ा झटका, नहीं देगा 2000 करोड़ की मदद