Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पठानकोट हमले में पाक सरकार शामिल नहीं: एनआईए

हमें फॉलो करें पठानकोट हमले में पाक सरकार शामिल नहीं: एनआईए
, शुक्रवार, 3 जून 2016 (08:47 IST)
नई दिल्ली। पठानकोट हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) के महानिदेशक शरद कुमार ने गुरुवार को कहा कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि पाकिस्तान सरकार या पाकिस्तानी एजेंसियों की इस हमले में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के साथ मिलीभगत थी।
एनआईए प्रमुख ने एक साक्षात्कार में कहा, 'ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे पता चल सके कि पठानकोट हमले को करवाने में पाकिस्तान सरकार या पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद या मसूद अजहर अथवा उसके सहायकों की मदद की थी।'
                     
पाकिस्तान की तरफ से एनआईए टीम के दौरा करने की मंजूरी देने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है।' साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से अगर मंजूरी नहीं भी मिली तो भी इस मामले में आरोप पत्र दायर किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'हमारे पास मौलाना मसूद अजहर और उसके भाई राउफ अजहर के खिलाफ पर्याप्त और पुख्ता सबूत है तथा इन्हें हम आरोपपत्र में शामिल करेंगे।' (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिलेरी का हमला, राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं ट्रंंप