Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तर कोरिया के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई संभव : अमेरिका

Advertiesment
हमें फॉलो करें North Korea उत्तर कोरिया अमेरिका के विशेष दूत सुंग किम संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन एकतरफा कार्रवाईm
, सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (09:33 IST)
टोक्यो। उत्तर कोरिया में अमेरिका के विशेष दूत सुंग किम ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन करके 5वां परमाणु परीक्षण किए जाने को लेकर अमेरिका उसके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर सकता है।
किम ने कहा कि अमेरिका और जापान सुरक्षा परिषद में कार्रवाई के अलावा कोरिया गणराज्य के साथ मिलकर उत्तर कोरिया के खिलाफ एकपक्षीय, द्विपक्षीय अथवा त्रिपक्षीय कार्रवाई की संभावनाएं भी तलाश रहे हैं। 
 
टोक्यो में जापान के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में किम ने उत्तर कोरिया के बर्ताव को 'उकसाऊ और अस्वीकार्य' करार दिया। उन्होंने अमेरिका की एकतरफा कार्रवाई के बारे में विशेष ब्योरा देने से इंकार कर दिया लेकिन कहा कि अमेरिका और जापान अतिरिक्त एकपक्षीय प्रतिबंधों के तहत हर तरह के प्रतिबंधों पर विचार कर रहे हैं। 
 
किम ने कहा कि हम उत्तर कोरिया की हालिया करतूतों के खिलाफ सबसे कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए सुरक्षा परिषद में और उससे बार एक साथ मिलकर काम करेंगे। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने गत शुक्रवार को अपना 5वां और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही है। 
 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि वह इससे संबंधित प्रस्ताव पर तत्काल काम करना शुरू करेगा। इसके मद्देनजर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित कई देशों ने सुरक्षा परिषद से उस पर और कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की सिफारिश की है। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर में पांच जगह मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद