Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तर कोरिया नई मिसाइल के परीक्षण की तैयारी में?

हमें फॉलो करें उत्तर कोरिया नई मिसाइल के परीक्षण की तैयारी में?
सोल , गुरुवार, 19 जनवरी 2017 (14:37 IST)
सोल। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया अपने नेता किम जोंग उन के यह कहने के बाद नए रॉकेटों के परीक्षण की तैयारी कर रहा है कि उनका देश अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के अंतिम चरण में है।

 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्योंगयांग के मिसाइल कार्यक्रम और उसकी परमाणु हथियारों के लिए महत्वाकांक्षा के चलते बार-बार उस पर प्रतिबंध लगाए हैं।
 
दक्षिण कोरियाई अधिकारियों और दक्षिण कोरियाई एवं अमेरिकी सेना के उच्चस्तरीय सूत्रों के हवाले से दक्षिण कोरिया की योनहैप समाचार एजेंसी ने बताया कि 2 नई मिसाइलों को मोबाइल लांचर पर रखा गया है।
 
खबर के अनुसार माना जा रहा है कि इन मिसाइलों में वे नए इंजन लगाए गए हैं जिनका पिछले साल उत्तर कोरिया ने परीक्षण किया था। तब प्योंगयांग ने कहा था कि वे अमेरिका में परमाणु हमला करने की गारंटी होंगे।
 
योनहैप के मुताबिक ऐसा लगता है कि प्योंगयांग ने जान-बूझकर मिसाइल की जानकारी लीक की है ताकि शुक्रवार को पदभार संभालने जा रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक रणनीतिक संदेश भेजा सके। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गडकरी की इच्छा : उत्तराखंड में बने दावोस जैसा शहर