Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रतिबंधों से भड़का उत्तर कोरिया, लिया यह संकल्प...

हमें फॉलो करें प्रतिबंधों से भड़का उत्तर कोरिया, लिया यह संकल्प...
, बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (10:46 IST)
सोल। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से लगाए गए ताजा प्रतिबंधों को 'दुष्टतापूर्ण' बताते हुए उत्तर कोरिया ने अपने हथियार कार्यक्रम को और आगे बढ़ाने का संकल्प किया है।
 
देश की सरकारी संवाद समिति केसीएनए की ओर से प्रकाशित उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अमेरिका की ओर से लाए गए अवैध और दुष्टतापूर्ण प्रतिबंधों वाले प्रस्ताव को मंजूरी मिलना, डीपीआरके (उत्तर कोरिया) के लिए इसकी पुष्टि करने का और एक अवसर है कि उसके द्वारा चुना गया रास्ता सही है। मंत्रालय ने बयान में कहा है कि डीपीआरके देश की संप्रभुता और अस्तित्व के अधिकार को सुरक्षित रखने की क्षमता बढ़ाने के अपने प्रयासों को दोगुना करेगा। 
 
प्योंगयोंग की ओर से किए गए 6ठे परमाणु परीक्षण के बाद उस पर लगाए गए ताजा प्रतिबंधों में उत्तर कोरिया को कपड़ा निर्यात करने और तेल उत्पादों की खेप भेजने पर रोक लगा दी गई है। अमेरिका की ओर से पेश प्रतिबंधों के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी मिली थी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दाऊद इब्राहिम को ब्रिटेन में बड़ा झटका, 4000 करोड़ की संपत्ति जब्त