सोल। दक्षिणी कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे द्वारा प्योंगयांग की परमाणु महत्वाकांक्षाओं का विरोध और अमेरिकी मिसाइलरोधी प्रणाली की तैनाती का सर्मथन किए जाने के बाद उत्तर कोरिया ने बुधवार को उन्हें ‘मनोरोगी’ करार दिया।
पार्क ने टेलीविजन पर सोमवार को प्रसारित एक बयान में जोर दिया था कि टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (टीएचएएडी) प्रणाली की तैनाती उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम के प्रसार के जवाब में उठाया जाने वाला ‘आत्मरक्षा’ का कदम है।
उत्तर कोरिया की ‘कमेटी फॉर पीसफुल रीयूनिफिकेशन ऑफ द कंट्री’ के प्रवक्ता ने कहा कि पार्क का तर्क निरर्थक और निराधार था।
प्रवक्ता ने कहा कि यह एक बेकार का बहाना है और उन्हें पता होना चाहिए कि ऐसी कठपुतली के कुतर्क पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा, जो अपने आका अमेरिका की मंजूरी के बिना कुछ नहीं कर सकतीं।
उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए द्वारा जारी बयान के मुताबिक उन्होंने कहा कि यह और कुछ नहीं, बस एक मनोरोगी द्वारा की गई बकवास है। (भाषा)