Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका पर जवाबी हमले कर सकता है उत्तर कोरिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका पर जवाबी हमले कर सकता है उत्तर कोरिया
पोर्लामर , शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (09:51 IST)
पोर्लामर। प्योंगयांग के हालिया परमाणु परीक्षण से उपजे तनाव के बीच उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि वह अमेरिका द्वारा जारी उकसावे की कार्रवाई पर जवाबी हमला करने को तैयार है।
 
उत्तरी कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने शुक्रवार को वेनेजुएला में नॉन अलाइंड मूवमेंट की बैठक में कहा कि कोरियाई जनता ने संकेत दिया है कि हम दुश्मनों की उकसावे की कार्रवाई पर जवाबी हमला करने के लिए तैयार हैं।
 
यह चेतावनी मंगलवार को एक बल प्रदर्शन के दौरान दो अमेरिकी सुपरसोनिक विमानों द्वारा दक्षिण कोरिया के उपर उड़ान भरने के बाद आई है। उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह अपना पांचवां और अभी तक का सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया था। री ने कहा कि वाशिंगटन से मिल रही ‘धमकियों’ के जवाब में यह परमाणु परीक्षण जरूरी थे।
 
री ने एक द्विभाषिए के जरिये कहा कि अमेरिका की ओर से लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर यह अपरिहार्य हो गया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबकुछ करने के बाद उत्तर कोरिया परमाणु आयुध के विकल्प का प्रयोग करेगा।
 
उन्होंने परमाणु परीक्षणों को प्रायद्वीप पर अमेरिकी सैन्य अभ्यासों के जवाब में वैध रक्षा नीति का हिस्सा बताया। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवपाल ने चला इस्तीफे का दांव, समर्थक लामबंद, पार्टी स्तब्ध