Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तर कोरिया की धमकी, एक ही झटके में उड़ा देंगे अमेरिकी युद्धपोत

हमें फॉलो करें उत्तर कोरिया की धमकी, एक ही झटके में उड़ा देंगे अमेरिकी युद्धपोत
, रविवार, 23 अप्रैल 2017 (15:49 IST)
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंचता दिखाई दे रहा है। दोनों ही देश एक दूसरे के खिलाफ बेहद सख्त तेवर अपनाएं हुए हैं। इस बीच उत्तर कोरिया ने कहा कि वह एक ही हमले में अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस कार्ल विन्सन को उड़ा देगा। 
 
सत्ताधारी वर्कर पार्टी के मुखपत्र में उत्तर कोरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सेना अमेरिकी युद्धपोत को डूबा देने के लिए तैयार है।
 
रोडोंग सिनमन नाम के अखबार में तीसरे पन्ने पर छपे लेख में इस युद्धपोत की तुलना एक भद्दे जानवर से की गई है। अखबार ने लिखा है, 'हमारी क्रांतिकारी सेना परमाणु ऊर्जा से चलने वाले अमेरिकी युद्धपोत को एक ही हमले में नेस्तनाबूद करने के लिए तैयार है। ये हमारी सेना के लिए अपनी ताकत दिखाने का बेहतरीन मौका होगा।' 
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी युद्धपोत कार्ल विन्सन अपने बेड़े के साथ इन दिनों पश्चिमी प्रशांत महासागर में उत्तर कोरिया की ओर बढ़ रहा है। इस बेड़े में जापान के दो नौसैनिक जहाज भी शामिल है। यह युद्धपोत अगले कुछ दिनों में दक्षिण कोरिया पहुंच जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीति आयोग की बैठक में जीएसटी पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी...