Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिसाइल परीक्षण से दक्षिण कोरिया भड़का, उत्तर कोरिया को दी यह धमकी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिसाइल परीक्षण से दक्षिण कोरिया भड़का, उत्तर कोरिया को दी यह धमकी...
सोल , रविवार, 16 अप्रैल 2017 (09:45 IST)
सोल। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को पूरे विश्व के लिए खतरा बताते हुए उसे दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
 
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को भविष्य में किसी भी प्रकार की परमाणु मिसाइल अथवा लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण करने को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए आगाह किया है।
 
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से शनिवार को अपनी सैन्य परेड में विभिन्न मिसाइलों का प्रदर्शन करके अपनी ताकत को दिखाना और आज सुबह सिंको क्षेत्र के पास से एक अज्ञात मिसाइल परीक्षण करने का प्रयास पूरे विश्व के लिए खतरा है।
 
ALSO READ: उत्तर कोरिया का नया मिसाइल परीक्षण असफल
अमेरिका की प्रशांत क्षेत्रीय कमान ने दक्षिण कोरिया जा रहे उपराष्ट्रपति माइक पेंस को उत्तर कोरिया की ओर से आज किए गए मिसाइल परीक्षण से अवगत करा दिया है। 
 
गौरतलब है कि पेंस उत्तर कोरिया के बढ़ते हुए परमाणु कार्यक्रम के विषय पर चर्चा करने को लेकर दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जा रहे हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...