Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोटबंदी का असर दुबई के बाजार पर भी

हमें फॉलो करें नोटबंदी का असर दुबई के बाजार पर भी
, बुधवार, 28 दिसंबर 2016 (16:12 IST)
दुबई। दुबई का प्रसिद्ध स्वर्ण बाजार 'गोल्ड सोक', इन दिनों कुछ वीरान है। नोटबंदी के बाद से कोई भी भारतीय इस बाजार में नहीं आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
 
स्काई ज्वेलरी के महाप्रबंधक साइरियाक वर्घीज ने कहा, आप जो कुछ यहां देख रहे हैं, यह भारत में 8 नवंबर को नोटबंदी घोषित होने के बाद सोने की मांग में आई भारी गिरावट का ही परिणाम है।गल्फ न्यूज में वर्घीज के हवाले से कहा गया है, गोल्ड सोक के बाहर क्षेत्र में जो दुकानें हैं उनमें भी कम भारतीय पहुंच रहे हैं।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, सामान्य दिनों में इस बाजार में रुपए में होने वाला लेनदेन कुल कारोबार का 15 से 20 प्रतिशत तक पहुंच जाता था। हालांकि हाल के दिनों में इन बाजारों में चीन के खरीदार बढ़े हैं, इससे दुकानदारों को कुछ राहत मिली है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नववर्ष पर हमले का षड्यंत्र रचने वाले 5 आतंकी गिरफ्तार