Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेनेजुएला में नोटबंदी के बाद 20,000 बोलिवर तक के नए नोट जारी

हमें फॉलो करें वेनेजुएला में नोटबंदी के बाद 20,000 बोलिवर तक के नए नोट जारी
, बुधवार, 18 जनवरी 2017 (09:37 IST)
काराकास। बेहताशा महंगाई से त्रस्त वेनेजुएला की सरकार ने देश में 500 से 20,000 बोलिवर के नए नोट जारी किए हैं। वेनेजुएला के नए नोट लेने के लिए लोग लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। नए नोट जारी करने के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने कहा कि इससे आर्थिक संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में मदद मिलेगी। राष्ट्रपति ने पिछले महीने देश में 100 बोलिवर के सबसे बड़े नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।
भारत के बाद अब वेनेजुएला भी नए नोट जारी करने वाला देश बन गया है। आसमान छूती महंगाई से निपटने के लिए वेनेजुएला ने 500 से 20000 बोलिवर (रुपये) तक के नए नोट जारी किए हैं। पिछले महीने ही वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने 100 बोलिवर के सबसे बड़े नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।
 
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के मुताबिक सरकार के इस कदम से आसमान छूती मुद्रास्फीति दर और अर्थव्यवस्था को काबू करने में मदद होगी। वेनेजुएला की राजधानी कराकस के लोग 20000 बोलिवर की मुद्रा को देख हैरान है।
 
हालांकि बढ़ती महंगाई दर से त्रस्त जनता सरकार के इस कदम का स्वागत कर रही है। वहीं सरकार की योजना देश में सीमा के नज़दीक विशेष विदेशी मुद्रा विनिमय केंद्रों बनाने की भी है ताकि अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।
 
वेनेजुएला की सरकार ने विशेष विदेशी मुद्रा विनिमय केंद्रों के उद्घाटन की भी योजना बनायी है। यह केंद्र सीमा के नजदीक बनाए जाएंगे, ताकि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। फिलहाल, वेनेजुएला में महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए नए नोटों को पाने के लिए बैंकों के आगे लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं।
 
गौरतलब है कि वेनेजुएला में आर्थिक स्थिति बेहत खराम है। वेनेजुएला एक तेल संपन्न देश है इसके बावजूद देश की यह हालत हो गई है कि लोग खाने को तरस रहे हैं रोज की जरूरतों को पूरा करना आम लोगों के बस के बाहर हो गया है हालात ये हो गए हैं की दूध 13 हज़ार रुपये लीटर बिक रहा है।
 
आईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक देश में महंगाई 1200 फीसदी तक बढ़ सकती है इन सबका कारण वेनेजुएला इकोनॉमी में तेजी से आई गिरावट को बताया जा रहा है अर्थव्यवस्था में गिरावट की वजह से महंगाई बढ़ गई और खाने- पीने की चीजे बहुत महंगी हो गई, दूध 13 हज़ार रुपये लीटर, एक अंडा 900 रुपये, और एक किलो आटा वहां 1350 रुपये में मिल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वायुसेना की गलती, 100 से ज्यादा शरणार्थी मरे