नई दिल्ली। प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए विदेश दौरे पर गए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर में जन्मे लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल से भी मिलेंगे।
शिवराज ने अपने ट्वीट में कहा कि राजेश अग्रवाल से मुलाकात बहुत ही प्रसन्नता का अवसर होगा। उन्होंने कहा कि राजेश ने कड़ी मेहनत के दम पर एक अलग मुकाम बनाया है।
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर कहा कि शिवराज जी राजेश अग्रवाल जी से कहिएगा कि इंदौर को उन पर गर्व है और जब भी संभव हो, इंदौर आतिथ्य के लिए तैयार है।