Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्‍तानी मंत्री ने दी इसराइल को परमाणु हमले की धमकी

हमें फॉलो करें पाकिस्‍तानी मंत्री ने दी इसराइल को परमाणु हमले की धमकी
, रविवार, 25 दिसंबर 2016 (17:32 IST)
न्यूयॉर्क। यह फर्जी खबर आई कि इसराइली रक्षामंत्री ने सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ इस्लामाबाद की भूमिका को लेकर परमाणु हमले की धमकी दी है जिसके बाद पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने इसराइल को परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने की धमकी दे डाली।
 
'न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक फर्जी खबर के फैलने के बाद पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी दी। ट्विटर के एक पोस्ट के मुताबिक, इसराइल की ओर से पाकिस्तान को परमाणु हमले की धमकी दिए जाने की फर्जी खबर के बाद आसिफ ने इसराइल को आड़े हाथों लिया।
 
मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि इसराइली रक्षामंत्री ने सीरिया में दाएश के खिलाफ पाकिस्तान की भूमिका की कल्पना करते हुए परमाणु हिंसा की धमकी दी। उन्होंने कहा कि इसराइल यह भूल रहा है कि पाकिस्तान भी परमाणु संपन्न है। अखबार की खबर के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आसिफ एडब्ल्यूडीन्यूज.कॉम पर प्रकाशित एक फर्जी आलेख का जवाब दे रहे थे।
 
फर्जी खबर का शीर्षक था कि इसराइली रक्षामंत्री, किसी भी लालच में अगर पाकिस्तान सीरिया में थलसेना भेजता है, तो हम परमाणु हमले से इस देश को खत्म कर देंगे। इस महीने की 20 तारीख को प्रकाशित खबर में देश के रक्षामंत्री का नाम भी गलत बताया गया था। देश के पूर्व रक्षामंत्री मोशे यालॉन को इस खबर में उद्धृत किया गया था, लेकिन वर्तमान में इसराइल के रक्षामंत्री एविगदोर लिबरमैन हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'काले सागर' में दुर्घटनाग्रस्त, 92 लोगों के मारे जाने की आशंका