Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन्हें न्यूड होने में मजा आता है...

हमें फॉलो करें इन्हें न्यूड होने में मजा आता है...
न्यूयॉर्क। पिछले शनिवार को शहर में सौ से ज्यादा न्यूयॉर्कवासियों ने बॉडी पेंटिंग डे सेलिब्रेट किया और दर्जनों कलाकारों ने नग्न मॉडल्स को इस तीसरी वार्षिक प्रतियोगिता के दौरान कैनवास के तौर पर इस्तेमाल किया। इन लोगों ने इस तरह से कलात्मक अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता और स्वीकार्यता को मनाया। विदित हो कि न्यूयॉर्क में कलात्मक उद्देश्यों जैसे नाटक, प्रदर्शनी या किसी आर्ट शो के लिए नग्नता का प्रदर्शन पूरी तरह वैध है।
 
डेलीमेल डॉटकॉम की रिपोर्टर का कहना है कि शहर में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर मैनहट्‍टन के डॉग हैमरशोल्ड्‍स प्लाजा में चार्ल्स डेरियस समेत कार्यकर्ता मॉडलों ने भाग लिया। कुछेक घंटों की पेंटिंग के बाद इन्हें एक डबल डेकर बस में सवार करके समूचे शहर में घुमाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कलाकार एंडी गोलब ने आयोजित किया था। इस अवसर पर डेरियस का कहना था, 'मुझे न्यूड होने में मजा आता है। मैनहट्टन की साइडवाक पर इस तरह का मनोरंजन अपने आप में सुखद है।' विदित हो कि डेरियस के माता-पिता यूरोप से अमेरिका आए थे और वे छोटी थीं तब उन्हें न्यूड बीच पर ले जाया करते थे।
 
इस अवसर पर दर्शकों ने तस्वीरें लीं, सेलफोन्स पर वीडियो शूट किए, मॉडल्स का उत्साह बढ़ाया जिन्होंने बादलों से घिरे मौसम में दो-तीन घंटों तक पेंटिंग सेशन पूरा कराया। कलाकार एंडी गोलब ने बॉडीबिल्डर वैनेसा एडम्स को पेंट किया। इस अवसर पर उनका कहना था कि वे और उनके साथी तथा मॉडल्स 'आंतरिक सुंदरता' से प्रेरित होकर इस वर्ष के आयोजन में भाग ले रहे हैं।
 
आयोजकों का कहना है कि इस तरह का बॉडी पेंटिंग डे एम्सटर्डम और ब्रसेल्स में भी आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर एडम्स का कहना था कि वे इस तरह के आयोजन में पहली बार भाग ले रही थीं इसलिए बहुत सारे लोगों के सामने नग्न खड़ा होने को लेकर थोड़ी सी घबराहट थी।
 
विदित हो कि वर्ष 2011 में गोलब और मॉडल जो वेस्ट को गिरफ्तार कर लिया गया था और तब वे टाइम्स स्क्वायर में एक बॉडी पेंटिंग का प्रोजेक्ट कर रहे थे। गिरफ्तारी के विरोध में वेस्ट ने शहर के प्रशासन पर मुकदमा दायर कर दिया था और उन्हें प्रशासन को पंद्रह हजार डॉलर की राशि चुकानी पड़ी थी। एनवाईसी बॉडी पेंटिंग डे इवेंट के कुछ कलाकारों ने पिछली ‍गर्मियों की फिली नेकेड बाइक राइड में भी हिस्सा लिया था जिनमें मैट डीफर भी शामिल थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'शक्तिमान' की मूर्ति से उत्तराखंड की रावत सरकार को खतरा!