Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 21 February 2025
webdunia

पहले पूछा बिट्टू बजरंगी के भाई हो, हां बोलने पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग

Advertiesment
हमें फॉलो करें पहले पूछा बिट्टू बजरंगी के भाई हो, हां बोलने पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग
, गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (16:43 IST)
nuh violence bittu bajrangi : नूंह में 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा के कारण सुर्खियों में आए गोरक्षक बिट्टू बजरंगी के भाई पर जानलेवा हमला किया गया है। बजरंगी के भाई के सिर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई।
मीडिया खबरों के मुताबिक नूंह में हुई हिंसा के आरोपित और पर्वतीय कालोनी, संजय एनक्लेव में रहने वाले बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश को अज्ञात युवकों ने रात आग लगा दी। महेश जैसे-तैसे उससे छूटकर भागा और नाले में कूदकर आग बुझाई। इसके बाद वह अपने घर आ गया।
 
महेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महेश 60 प्रतिशत तक झुलस गया है। पुलिस ने मौके की जांच की है। सारन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
 
क्या बोला बिट्टू बंजरंगी ने : बिट्टू बजरंगी ने मीडिया को बताया कि उनकी बाबा मंडी में सब्जी की दुकान है। छोटा भाई महेश देर आधी रात के बाद करीब एक बजे मंडी में था। इस दौरान एक कार में चार-पांच युवक आए और उससे पूछा कि क्या तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हों। हां कहने पर उन्होंने कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया और आग लगा दी। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद में मंत्रियों और सांसदों के लात-घूसों की न जरूरत थी और न ही उम्‍मीद