Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नंबर वन पोर्न स्टार बनने पर मिली धमकियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें Number one porn star
, बुधवार, 7 जनवरी 2015 (15:14 IST)
वैसे तो पोर्न इंडस्ट्री में अपनी नंबर वन पोजीशन को बरकरार रखना किसी भी पोर्न एक्ट्रेस के लिए इतना आसान नहीं होता। हर साल विश्व की सबसे बड़ी पोर्न साइट पोर्न हब डॉट कॉम एक पोर्न एक्ट्रेस को विश्व की सर्वश्रेष्ठ पोर्न एक्ट्रेस के रूप में चुनती है।
 
इसका चुनाव पोर्न स्टार के इंटरनेट पर सर्च, हिट और व्यूज के आधार पर होता है। पिछले साल 2014 में सर्वश्रेष्ठ पोर्न एक्ट्रेस के लिए लीजा अन को चुना गया था। लीजा के दिसंबर 2014 में पोर्न स्टार जगत से संन्यास लेने के बाद, 2015 की सर्वेश्रेष्ठ पोर्न एक्ट्रेस का ताज लेबनन की 21 वर्षीय मिया खलीफा मिला है। 
 
21 साल की मिया खलीफा को फेमस होने की कीमत चुकानी पड़ रही है। मिया को हाल ही में वोटिंग के जरिए दुनिया की सबसे पॉपुलर अडल्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक महज तीन महीनों में पोर्न वर्ल्ड में तहलका मचा देने वाली इस लेबनानी मूल की एक्ट्रेस मिया खलीफा को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। देश लेबनान में भी लोगों के मन में उनके लिए काफी गुस्सा है।
 
इस वोटिंग का नतीजा आने के बाद पूरे मिडल ईस्ट में उनके लिए काफी नाराजगी देखी जा रही है। लोग मिया के खिलाफ अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखा रहे हैं। ट्विटर पर एक शख्स ने लिखा, 'इंशाअल्लाह, तुम्हारा सिर बहुत जल्दी कलम होगा।'
 
लोगों में गुस्सा होने का एक कारण यह भी है कि मिया अक्सर सोशल मीडिया पर खुद को लेबनानी कहती रहती हैं। लोग उनके इस काम से नाराज हैं। वह ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अरबी भाषा में लिखे अपने टैटू के फोटो अपलोड करती रहती हैं, जो लेबनान के राष्ट्रगान के शुरुआती शब्द हैं।
 
मिया की कलाई पर भी एक विवादास्पद टैटू है। इसके बारे में मिया का कहना है कि वे जहां पली-बढ़ी हैं वहां की राजनीति पर अपनी राय रखने का उन्हें हक है। मिया इस समय अमेरिका में रह रही हैं। वे इनका जवाब ‍ट्‍विटर पर देती हैं-  क्या मिडल ईस्ट के पास चिंता करने के लिए मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण विषय नहीं है? राष्ट्रपति का चयन या आईएसआईएस भी नहीं?  (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi