Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जो बिडेन को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Advertiesment
हमें फॉलो करें जो बिडेन को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
, शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (10:11 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उपराष्ट्रपति जो बिडेन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया। बिडेन आठ वर्षों से व्हाइट हाउस में ओबामा के सहयोगी रहे हैं।
 
ओबामा ने 74 वर्षीय बिडेन को सम्मानित करने के लिए व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में डेलावेयर के पूर्व सीनेटर को 'अमेरिका का सबसे अच्छा उपराष्ट्रपति' और 'अमेरिकी इतिहास का शेर' बताया।
 
ओबामा ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति के रूप में आखिरी बार हमारे देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ को प्रदान करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं।' सम्मान पाकर अभिभूत हुए बिडेन ने कहा कि वह जिस सम्मान के हकदार हैं, यह सम्मान उसकी तुलना में कहीं अधिक बड़ा है।
 
उन्होंने ओबामा से कहा, 'मैं आपका आभारी हूं। मैं आपकी दोस्ती का आभारी हूं। मैं आपके परिवार का आभारी हूं।' ओबामा ने कहा, 'साढ़े आठ वर्ष पहले मैंने जो को उपराष्ट्रपति के रूप में चुना था। उसके बाद कभी एक पल भी ऐसा नहीं आया जब मुझे अपने उस निर्णय पर संदेह हुआ हो। यह सबसे अच्छा चुनाव था, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि अमेरिकी लोगों के लिए भी।’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर की डॉक्टर की हत्या