वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन में नवनिर्वाचत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आगाह करते हुए कहा कि वह रूस पर लगे प्रतिबंधों को ना हटाएं जब तक कि रूस अपनी गलतियों को सुधार ना दे।
व्हाइट हाउस में आठ साल बिताने के बाद राष्ट्रपति के रूप में ओबामा की शुक्रवार को विदायी होनी है और इससे पहले वह यहां आखिरी बार संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।
ओबामा ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने रूस और अमेरिका के बीच कड़वाहट पैदा करने का काम किया है और दोनों देशों के बीच शत्रुतापूर्ण संबंध कायम किया है।
उन्होंने बहुत सी गोपनीय सूचना को लीक करने वाली सैनिक चैल्सी मैनिंग की जेल की सजा को कम करने के खुद के फैसले का भी बचाव किया। चैल्सी विकीलीक्स वेबसाइट को सरकार के खुफिया दस्तावेज मुहैया कराने के आरोप में 35 वर्ष की सजा काट रही थीं।
चैल्सी पर जासूसी अधिनियम का उल्लघंन तथा अन्य अपराध करने का आरोप था। वर्ष 2013 में उनका कोर्ट मार्शल कर दिया गया था। व्हाइट हाउस के मुताबिक चैल्सी को अब मई में रिहा कर दिया जाएगा जबकि पहले उन्हें 2045 में रिहा किया जाना था।
ओबामा ने अपने संबोधन कहा कि वे बुनियादी मूल्यों को बचाने के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे। नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प को शुक्रवार को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी। (वार्ता)