oceangate submarine news : मध्य-अटलांटिक में 18 जून को टाइटैनिक (Titanic) के मलबे में गोता लगाने के दौरान गायब हुई पनडुब्बी ओशनगेट को खोजने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस पनडुब्बी में पाकिस्तानी अरबपति से लेकर ब्रिटिश रईस तक 5 दिग्गज फंसे हुए हैं। लाखों डॉलर खर्च कर डूबे हुए टाइटैनिक का मलबा देखने गए इन अरबपतियों की सांसों पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं।
यह 5 दिग्गज पनडुब्बी में सवार : ब्रिटिश उद्योगपति हामिश हार्डिंग, पाकिस्तान के सबसे अमीर परिवारों में से एक शहजादा दाऊद और उनके 19 वर्षीय बेटे सुलेमान, फ्रांसीसी नौसेना के पूर्व गोताखोर पॉल-हेनरी नार्गोलेट और ओशनगेट के मुख्य कार्यकारी स्टॉकटन रश इस पनडुब्बी में सवार थे।
250,000 डॉलर हैं पनडुब्बी का किराया : स्टॉकटन रश ने 2009 में कंपनी की स्थापना की, ग्राहकों को गहरे समुद्र की यात्रा का अनुभव करने का मौका दिया और 2021 में वैश्विक सुर्खियां बटोरीं, जब इसने टाइटैनिक के मलबे की साइट पर यात्रा की पेशकश शुरू की। कंपनी 250,000 डॉलर में यात्रियों को प्रसिद्ध जहाज के अवशेषों को नजदीक से देखने का अवसर प्रदान करती है।
कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है : इस पर टाइटन को जहाज के मलबे तक पहुंचने के लिए ढाई घंटे का वक्त लगना था, लेकिन इसने महज 1 घंटा, 45 मिनट के भीतर ही संपर्क खो दिया। पनडुब्बी को ढूंढने के लिए अंडरवाटर रोबोट सहित अमेरिका और कनाडा के 3 C-130 हरक्यूलस एयरक्राफ्ट भेजे गए हैं। BBC के मुताबिक, पनडुब्बी में अब कुछ घंटों के लिए ही ऑक्सीजन बची है।
रिकॉर्ड हुई आवाज : सर्च ऑपरेशन में शामिल एक एयरक्राफ्ट को सोनार-बॉय की मदद से कुछ आवाजें सुनाई दी हैं। CNN के मुताबिक, ये आवाज उसी जगह के पास से रिकॉर्ड की गईं जहां टाइटैनिक का मलबा मौजूद है। यह आवाजें करीब 30 मिनट के इंटरवल पर रिकॉर्ड हुईं। इसके 4 घंटे बाद सोनार ने दोबारा इन्हें डिटेक्ट किया।
Edited by : Nrapendra Gupta
Photo courtsey : oceangate twitter account