Hindu Heritage Month: ओहायो के गवर्नर माइक डेविन ने अमेरिकी राज्य में अक्टूबर को 'हिन्दू विरासत माह' (Hindu Heritage Month) के रूप में नामित करने संबंधी एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं। इस विधेयक पर बुधवार को डेविन ने राज्य के पूर्व सीनेटर नीरज अंतानी एवं कई अन्य सामुदायिक नेताओं की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। अंतानी पिछले वर्ष इस विधेयक के मुख्य प्रायोजक और प्रस्तावक थे।
ALSO READ: प्रयागराज महाकुंभ में जारी होगी हिन्दू आचार संहिता, कुरीतियों को दूर करने पर जोर
उन्होंने कहा कि 2 साल के लंबे काम के बाद इस बात से बेहद खुश हूं कि मैं अपने समुदाय के लिए यह उपलब्धि हासिल कर सका। यह विधेयक अब आधिकारिक रूप से कानून बन गया है और 90 दिनों में लागू हो जाएगा। अक्टूबर 2025 ओहायो का पहला आधिकारिक 'हिन्दू विरासत माह' होगा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta