Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बस-तेल टैंकर की टक्कर में 35 की मौत

हमें फॉलो करें बस-तेल टैंकर की टक्कर में 35 की मौत
कंधार , रविवार, 4 सितम्बर 2016 (12:27 IST)
कंधार (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल में रविवार अहले सुबह एक यात्री बस और एक तेल टैंकर की आमने-सामने से टक्कर होने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई।
 
जाबुल के गवर्नर बिस्मिल्ला अफगानमल ने बताया कि बस कंधार से काबुल जा रही थी तभी यह रास्ते में एक तेल टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा जख्मी हो गए।
 
उन्होंने कहा कि टक्कर की वजह से आग लग गई और महिलाओं तथा बच्चों सहित कई मृतक जल गए और उनकी पहचान नहीं पाई। जाबुल के उप पुलिस प्रमुख गुलाम जिलानी फराही ने कहा कि कुछ घायलों को प्रांतीय राजधानी कलत के साथ ही साथ पड़ोसी प्रांत कंधार के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
 
काबुल-कंधार राजमार्ग आतंकवाद प्रभावित इलाके से गुजरता है और कई चालक लापरवाही और बहुत तेज गति से चलाते हैं ताकि विद्रोही गतिविधियों में नहीं फंसें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब राहुल गांधी करेंगे 'खाट पर चर्चा'