नई दिल्ली। सेना के सर्जिकल हमले पर विवादित बयान देने वाले अभिनेता ओमपुरी चैनल आईबीएन पर आज नरम नजर आए। मैं शहीदों के परिवार के लोगों से माफी मांगता हूं, मेरे खिलाफ सेना की अदालत में मुकदमा चलाना चाहिए। उन्होंने गलती मानी, माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि हम तो नाच भांड हैं।
गौरतलब है कि चैनल आईबीएन पर सोमवार को सलमान खान के पाकिस्तान के कलाकारों पर दिए बयान पर ओमपुरी इस बहल में बोल रहे थे। ओमपुरी ने बारामूला में हुए शहीद सैनिक नितिन यादव को लेकर कहा था कि उसे फौज में जाने के लिए किसने कहा था।
वे इस टेलीविजन शो में सवालों पर झल्ला उठे थे। उन्होंने कहा ताकि कौन जबरदस्ती लोगों को फौज में भेजता है, किसने कहा कि वे फौज में जाए। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ओमपुरी की खूब आलोचना हो रही थी। ओमपुरी ने कहा था कि 15-20 लोग ऐसे तैयार कर लें जो पाकिस्तान जाकर बम धमाके कर आएं।
ओमपुरी ने कहा कि मुझे जो सजा देना चाहें दे दें। उन्होंने कहा कि मुझे बॉर्डर पर नहीं बुलाया गया, लेकिन कई बड़े स्टार्स गए हैं। उन्होंने सेना के जवानों का मनोरंजन किया है। उन लोगों ने कभी सेना की तोहीन की है।