धरतीवासी एक बार फिर एक खगोलीय घटना के साक्षी बने। बिना कोई नुकसान पहुंचाएं उल्कापिंड (Asteroid) पृथ्वी के काफी करीब से गुजर गया। इस उल्कापिंड को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
भारतीय समय के मुताबिक 3 बजकर 26 मिनट पर यह उल्कापिंड गुजरा। इससे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
इस उल्कापिंड को लेकर कई तरह की अफवाहें थीं कि इस उल्कापिंड के पृथ्वी से टकराने के बाद धरती खत्म हो जाएगी।
इस उल्कापिंड का नाम 52768 (1998 OR2) और इसकी खोज 1998 में की गई थी और इसलिए इसके नाम के साथ 1998 जुड़ा हुआ है।
खबरों के अनुसार अस्टेरॉयड 1998 OR2 अब 11 वर्ष बाद फिर धरती के करीब से गुजरेगा लेकिन उसकी दूरी 1.90 करोड़ किलोमीटर होगी।
दक्षिण अफ्रीका की ऑब्जर्वेटरी की ओर से इस खगोलीय घटना की पुष्टि भी की गई है। ऑब्जर्वेटरी की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि यह विनाशकारी उल्कापिंडों में से एक है।