Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान! इस 'पेंटिंग' को रखने घर में छा जाता है मातम...

हमें फॉलो करें सावधान! इस 'पेंटिंग' को रखने घर में छा जाता है मातम...
लंदन। दुनिया में ऐसी कई शापित चीजें हैं जिनसे लोग दूर ही रहना पसंद करते हैं। ऐसी एक पेंटिंग ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया क्योंकि पेंटिंग में मासूम सा दिखने वाला यह लड़का जिस घर में भी दिखा वहां हमेशा के लिए मातम छा गया।
 
उल्लेखनीय है कि रोते हुए इस बच्चे की पेंटिंग को 1985 में इटली के मशहूर आर्टिस्ट जियोवनी ब्रागोलिन ने बनाया था, लेकिन वह यह नहीं जानते थे कि आखिर वे बना क्या रहे हैं? इस पेंटिंग को देखकर लोग इसे देखते ही रह गए। पेंटर ने सिर्फ यही एक पेंटिग नहीं बनाई थी, बल्कि 1950 से ही वह इस तरह की पेंटिंग की सीरीज बना रहे थे। 
 
लोग भी उनकी इन पेंटिंग्स को बड़ी संख्सा में अपने घरों की दीवारों पर सजा रहे थे, लेकिन फिर इन घरों में शुरू हुआ हादसों का एक लम्बा सिलसिला। द सन अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार एक फायर-फाइटर ने इस बात का खुलासा किया कि वह जिस भी घर में आग बुझाने जाते, वहां ये पेंटिंग मौजूद रहती थी। 
 
'द क्राइंग बॉय' की पेंटिंग हर उस घर में मिली जहां आग लगी होती थी। घर का सारा सामान जल गया होता था, लेकिन किसी भी घर में ये पेंटिंग नहीं जली। लगातार इस तरह के हादसे होने की वजह से इस पेंटिंग को शापित, मनहूस माना जाने लगा। लोगों ने इस पेंटिग को घरों में रखना बंद कर दिया। संयोग देखिए कि इसके बाद ही इस तरह के हादसों में भी कमी आई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गूगल को 'स्ट्रीट व्यू' फीचर के लिए मंजूरी का इंतजार