Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक सेना का खुलासा, बलूचिस्तान ट्रेन हमले में मारे गए 26 बंधकों में से 18 सैनिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें train hijack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 15 मार्च 2025 (07:58 IST)
Pakistan Train Hijack : पाकिस्तान की सेना ने कहा कि बलूचिस्तान में एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला करने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के उग्रवादियों द्वारा मारे गए 26 बंधकों में से 18 सेना और अर्धसैनिक बल के कर्मी थे। पाक सेना का दावा है कि अफगान आतंकियों को टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) से समर्थन मिल रहा है और उन्हें अमेरिका की तरफ से छोड़े गए हथियार भी मिल रहे हैं। ALSO READ: इस तरह बढ़ती गई BLA की ताकत, 18 से अधिक हमले, फिर ट्रेन हाईजैक
 
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती के साथ एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि सेना के अभियान की शुरुआत से पहले उग्रवादियों ने 26 बंधकों को मार डाला था। उन्होंने कहा कि 26 बंधकों में सेना और अर्धसैनिक बल के 18 कर्मी, तीन अन्य सरकारी अधिकारी और पांच नागरिक शामिल थे।
 
चौधरी ने यह भी कहा कि अभियान के दौरान फ्रंटियर कोर के 5 कर्मी मारे गए। इनमें फ्रंटियर कोर के वो चार कर्मी भी शामिल हैं, जिन्हें उग्रवादियों ने ट्रेन पर हमले के दौरान मार डाला।
 
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के उग्रवादियों ने मंगलवार को बलूचिस्तान के बोलन इलाके में 400 से अधिक यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस पर घात लगाकर हमला किया और यात्रियों को बंधक बना लिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया जो अगले दिन शाम तक चला।
 
सुरक्षा बलों ने बुधवार को अपहृत ट्रेन में घुसकर 30 घंटे तक बनी रही स्थिति को नाटकीय ढंग से समाप्त करते हुए सभी 33 उग्रवादियों को मार गिराया, जबकि 300 से अधिक यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि कुल 354 बंधकों को बचाया गया, जिनमें 37 घायल यात्री शामिल हैं।
 
चौधरी ने एक बार फिर भारत पर प्रांत में अशांति पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद का मुख्य प्रायोजक हमारा पूर्वी पड़ोसी है।
 
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव का एक कथित वीडियो भी दिखाया, जिसमें कथित तौर पर बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में भारत की जासूसी एजेंसी रॉ की संलिप्तता को कबूल किया गया है। उन्होंने आतंकवाद के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कुछ भारतीय नेताओं और अधिकारियों के बयानों को साझा किया और फिर टिप्पणी की कि जाफर ट्रेन हमला उसी योजना का एक हिस्सा था।
 
इससे पहले दिन में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को समर्थन देने के उसके आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि इस्लामाबाद को अपनी विफलताओं के लिए दूसरों पर दोष मढ़ने से पहले अपने अंदर झांकना चाहिए। भारत ने यह भी कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है।
 
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि इस ट्रेन हमले का संबंध अफगानिस्तान से हो सकता है और उन्होंने पाकिस्तान में विभिन्न अभियानों में मारे गए अफगान आतंकवादियों की एक क्लिप भी दिखाई।
 
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिदिन करीब 180 खुफिया अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में 59,775 अभियान चलाए गए थे और 2025 में अब तक 11,654 अभियान चलाए जा चुके हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: ISS से जल्द लौटेंगी सुनीता विलियम्स, नासा ने लांच किया मिशन