इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने मौत की सजा का सामना कर रहे दक्षिणी सिंध प्रांत के 6 कैदियों की दया याचिकाएं शनिवार को खारिज कर दीं।
एक अधिकारी ने बताया कि इस फैसले के बाद गृह विभाग ने आईजी कारागार को आदेश दिया है कि वे इन दोषियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए कदम उठाएं।
प्रांतीय गृह विभाग ने इनकी दया की अपील राष्ट्रपति के पास भेजा था। गौरतलब है कि देश में मौत की सजा का सामना कर रहे करीब 8,000 कैदी हैं। (भाषा)