Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर पर UNSC में पाकिस्तान को बड़ा झटका, फेल हुआ चीन का प्लान

Advertiesment
हमें फॉलो करें कश्मीर पर UNSC में पाकिस्तान को बड़ा झटका, फेल हुआ चीन का प्लान
, गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (08:02 IST)
वॉशिंगटन। चीन की मदद से कश्मीर मामले का अंतरराष्‍ट्रीय करने कोशिश कर रहे पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान का समर्थन करते हुए चीन ने कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अन्य देशों का समर्थन पाने की कोशिश की लेकिन उसका यह प्लान फेल हो गया।
 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में चीन ने बंद कमरे में हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक के दौरान दूसरे मुद्दों के तहत कश्मीर पर चर्चा की मांग की। इसे परिषद के अन्य सदस्यों ने नकार दिया।
 
बैठक में दूसरे सदस्य देशों ने इसे भारत और पाकिस्तान के बीच का मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बहस के लिए यह सही जगह नहीं है।
 
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रितनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने इसे भारत की बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा कि हमने एक बार फिर देखा कि पाकिस्तान ने ये मुद्दा उठाने की कोशिश की, जिसे किसी का भी समर्थन नहीं मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयरटेल, जियो, वोडा-आइडिया ने दिए 5जी नेटवर्क परीक्षण के लिए आवेदन, हुवावेई ने 2 कंपनियों के साथ