Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

TTP के हमले में विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाले पाक मेजर की मौत, फिर सामने आई आतंकिस्तान की सचाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Wing Commander Abhinandan Varthaman

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

दक्षिण वजीरिस्तान , बुधवार, 25 जून 2025 (17:56 IST)
पाकिस्तानी सेना का मेजर मुईज अब्बास शाह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाकों के हमले में मारा गया। मेजर मुईज अब्बास ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान में पकड़ने का दावा किया था और पाकिस्तान में खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। हमले में पाकिस्तानी सेना का लांस नायक जिबरान भी मारा गया।  मेजर मोइज की मौत ने पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ जंग की चुनौतियों को उजागर किया है।  मेजर मुईज अब्बास शाह पाकिस्तान के चकवाल से ताल्लुक रखते था और वह पाक सेना की स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) का अफसर था। उसकी मौत के बाद पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि वह एक ऑपरेशन के दौरान मारा गया। इस ऑपरेशन में टीटीपी के 11 लड़ाके भी मारे गए। 
घायल हो गए थे विंग कमांडर अभिनंदन
विंग कमांडर अभिनंदन का प्लेन पाकिस्तान में क्रैश हो गया था और वे घायल हो गए थे। लेकिन भारत के आगे पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े और उसने विंग कमांडर अभिनंदन को सकुशल वापस भेजा था। मेजर मुईज ने तब गिरफ्तारी का दावा करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं। मेजर मोईज की मौत को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्‍स कर रहे हैं। कुछ लोग इसे 'कर्म का फल' बता रहे हैं, क्योंकि मोइज ने अभिनंदन की गिरफ्तारी के दौरान विवादास्पद भूमिका निभाई थी। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक मेजर मोइज अब्बास की मौत सोमवार को दक्षिण वजीरिस्तान के सरगोधा खुर्रम क्षेत्र में हुई। टीटीपी आतंकवादियों ने वहां घात लगाकर पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला किया। इस मुठभेड़ में मेजर मोइज सहित दो पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की जान चली गई।
 
बालाकोट हवाई हमले के बाद हुआ था तनाव  
2019 में बालाकोट हवाई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हो गया था। दुश्मन विमान का पीछा करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बाइसन विमान पाकिस्तानी क्षेत्र में क्रैश हो गया। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था। हालांकि कूटनीतिक वार्ता के बाद अभिनंदन को भारत को सौंप दिया गया था। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जियो में निवेश मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा रिस्क था : मुकेश अंबानी