उड़ी हमले के बाद दुनिया में अलग-थलग पड़े पाकिस्तान ने अमेरिका को आंख दिखाने की हिमाकत की है। पाक ने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने की अमेरिका की सलाह को नकार दिया है।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि डॉ. मलीहा लोधी ने पाक विदेश सचिव एजाज चौधरी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते व अमेरिका की सलाह को नकारते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारे लिए अब मुद्दा नहीं बल्कि 'मिशन कश्मीर' बन गया है। नवाज शरीफ के अमेरिकी दौरे का यह इकलौता एजेंडा है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को यूएस के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से परमाणु हथियार कार्यक्रम पर लगाम लगाने को कहा था। उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री को स्पष्ट कर दिया गया है कि जो वेे पाकिस्तान से चाहते हैं, वैसा ही भारत भी करे।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के दो बड़े राजनीतिक दलों के दो प्रभावशाली सांसदों ने पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश घोषित करने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया है।