Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी 'रईस'

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी 'रईस'
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (22:56 IST)
कराची। पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने शाहरुख खान-माहिरा खान अभिनीत फिल्म 'रईस' के विषय को आपत्तिजनक पाने के बाद देश में इसकी रिलीज की मंजूरी नहीं दी।
सेंसर बोर्ड के एक आधिकारिक स्रोत ने कहा कि फिल्म में मुसलमानों का नकारात्मक चित्रण किया गया है और इसका विषय इस्लाम एवं एक खास धार्मिक पंथ को कमजोर करता है और (साथ ही) मुसलमानों को अपराधियों, वांछित लोगों एवं आतंकवादियों के रूप में दिखाता है। फिल्म के वितरक हम फिल्म्स ने पाकिस्तान में रिलीज की मंजूरी पाने के लिए पिछले हफ्ते इसे सेंसर बोर्ड के पास भेजा था।
 
हम फिल्म्स के एक अधिकारी ने मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि अब तक सेंसर बोर्ड ने ‘रईस’ की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर उससे आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है। पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर लगा अनौपचारिक प्रतिबंध हटने के बाद ‘काबिल’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी कई फिल्में रिलीज हुई हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईशांत, मोर्गन का आईपीएल नीलामी आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए