कराची। पाकिस्तानी सिनेमाघरों ने देश की सशस्त्र सेना के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए भारतीय फिल्मों को आज से दिखाना बंद कर दिया।
पाकिस्तानी थिएटर मालिकों ने भारतीय फिल्मों को दिखाना बंद करने का निश्चय पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हिंसा के विस्तार और भारत पाकिस्तान के बीच बढते तनाव को देखते हुए किया है।
थियटर मालिकों ने कहा कि भारतीय फिल्मों को दिखाने का काम आज से स्थिति में सुधार आने तथा सामान्य स्थिति कायम होने तक के लिये बंद किया गया है। (भाषा)