Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने बढ़ाया अपना रक्षा बजट

हमें फॉलो करें भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने बढ़ाया अपना रक्षा बजट
इस्लामाबाद , शनिवार, 27 मई 2017 (10:06 IST)
भारत से तनावपूर्ण संबंध और एलओसी पर गंभीर हालात के मद्देनजर पाकिस्तान ने इस बार अपने रक्षा बजट में 7 फीसदी का इजाफा किया है। पाकिस्तान के इस फैसले का साफ मतलब है कि वो हर मुकाबले में इस बार पाकिस्तानी सेना पर ज्यादा खर्च करेगी। पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने इस बात का ऐलान किया है।
 
पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने किया ऐलान पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेम्बली में 2017-18 का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि इस बार हमने रक्षा बजट में इजाफा किया है। 860 अरब से बढ़ाकर इस साल रक्षा बजट 920 अरब करने का उन्होंने प्रस्ताव रखा।
 
इस तरह से पिछले साल के मुकाबले पाकिस्तान ने रक्षा बजट में 7 फीसदी के इजाफे का प्रस्ताव अपने सालाना बजट में रखा है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने तीन साल पहले शुरू कि गए जर्ब-ए-अज्ब कार्यक्रम के तहत आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर उन्हें हराने में योगदान देने वाले सशस्त्र बलों के विशेष भत्ते में 10 फीसदी के इजाफे की घोषणा की।
 
फिलहाल पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में इजाफा ऐसे समय में किया है जब भारत के साथ उसके संबंध बेहद गंभीर स्थिति में हैं। भारत लगातार पाकिस्तान पर सीमापार से आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप लगा रहा है। कश्मीर घाटी में हालात बिगाड़ने कोशिश और भारतीय सुरक्षा बलों पर हमले लगातार पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हैं। अब देखना है कि भारत का रुख पाकिस्तान के इस कदम के बाद क्या होगा। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोक के बावजूद राहुल गांधी सहारनपुर के लिए रवाना, होगी कार्रवाई