Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब बना पाकिस्तानी राज‍नयिक का मजाक

हमें फॉलो करें जब बना पाकिस्तानी राज‍नयिक का मजाक
वॉशिंगटन , गुरुवार, 8 जून 2017 (18:04 IST)
वॉशिंगटन। पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक को उस समय वाशिंगटन में श्रोताओं की हंसी का पात्र बनना पड़ा, जब वे बार-बार इस बात पर जोर दे रहे थे कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं है और कथित तौर पर कराची के अस्पताल में मरने वाला तालिबानी नेता कभी अफगानिस्तान से बाहर ही नहीं गया।
 
श्रोताओं के हंसने पर अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत एजाज अहमद चौधरी के चेहरे पर चिड़चिड़ाहट साफ देखी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि इसमें हंसने वाली क्या बात है?  पाकिस्तान में कोई आतंकी पनाहगाह न होने और मुल्ला उमर द्वारा कभी भी अफगानिस्तान से पाकिस्तान न जाने का दावा करने वाले एजाज की इन बातों को सुनकर वॉशिंगटन थिंकटैंक के लोग हंसने लगे थे।
 
अफगानिस्तान, इराक और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत के रूप में काम कर चुके पूर्व अमेरिकी राजनयिक जाल्मे खलीलजाद ने कहा कि सचाई इससे अलग है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पाकिस्तान में उसकी (मुल्ला उमर) की मौजूदगी के पुख्ता सबूत हैं। हमारे पास सबूत हैं कि वहां वह कहां रहा, कहां गया..अस्पताल आदि। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक यह भी कहा जा रहा था कि बिन लादेन कभी अफगानिस्तान से बाहर नहीं गया।
 
उन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिकी रणनीति पर क्षेत्रीय दृष्टिकोणों के मुद्दे पर चर्चा के दौरान कहा कि इस बात के पर्याप्त साक्ष्य हैं कि जब हक्कानी नेटवर्क पर ऑपरेशन चल रहा था, तब उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा था।  यह चर्चा अटलांटिक काउंसिल के साउथ एशिया सेंटर में हो रही थी।
 
चर्चा के दौरान एजाज अकेले पड़ते दिखे, क्योंकि पैनल के दो अन्य सदस्य- भारत के पूर्व मंत्री मनीष तिवारी और शीर्ष अमेरिकी थिंकटैंक विशेषज्ञ एश्ले टेलिस भी खलीलजाद की बात से सहमत दिखे कि पाकिस्तान में आज भी आतंकवाद की शरणस्थली है और पाकिस्तानी सत्ता प्रतिष्ठान की ओर से उन्हें सहयोग मिलता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैंपियंस ट्राफी 2017 Live : भारत-श्रीलंका मैच का ताजा हाल