Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

#Webviral 35 बच्चों का पिता चाहता है 100 बच्चे, फेसबुक पर मिल रहे हैं शादी के प्रपोजल

हमें फॉलो करें #Webviral 35 बच्चों का पिता चाहता है 100 बच्चे, फेसबुक पर मिल रहे हैं शादी के प्रपोजल
पाकिस्तान ऐसा देश है जहां आर्थिक मजबूती पाने की कोशिश की जा रही है ऐसे में जनसंख्या पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है। इसके उलट, पाकिस्तान में एक आदमी की इच्छाएं सिर्फ आबादी में इजाफा करने की हैं। यह आदमी बनना चाहता है 100 बच्चों का पिता। 

सरदार जान मोहम्मद खिलजी, उम्र 46-साल और पेशे से मेडिकल टेक्नीशियन, पहले से ही 35 बच्चों का पिता है। उनकी इच्छा अभी और 65 बच्चे पैदा करने की है। वह अब चौथी बार शादी करने का मन बना चुका है।  
 
खिलजी के अनुसार उसका धार्मिक दायित्व है कि वह अपने इस जीवन में अधिक से अधिक बच्चों को जन्म दे। वह अपनी परवरिश पर भी गर्व करता है क्योंकि ऐसा बहुत ही कम होता है कि उससे अपने बच्चों के नाम लेने में गलती हो जाए। खिलजी बताता है कि उसकी तीन पत्नियां उसके 100 बच्चों के लक्ष्य का समर्थन करती हैं और इसमें उसका साथ देने को भी तैयार हैं।  
 
खिलजी उसकी पत्नियों से मीडिया के लोगों की बात नहीं होने देता परंतु कम से कम दो बच्चे खिलजी का पूरा पूरा समर्थन करते नजर आए। हर महिने खिलजी के 120,000 रूपए खर्च होते हैं जो पाकिस्तान के औसत हर परिवार के खर्च से 10 गुना अधिक है।  
 
फिलहाल खिलजी को आर्थिक समस्या नहीं है परंतु उसे लगता है कि भविष्य में परिवार पालने के लिए उसे सरकार की मदद की जरूरत होगी। तीन पत्नियों के अलावा चौथी पत्नी, खिलजी फेसबुक के माध्यम से खोजना चाहता है। उसे बहुत सारे शादी के प्रपोजल मिल भी रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ई-मेल घोटाले के लिए हिलेरी क्लिंटन को हो जेल : ट्रम्प