Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक हवाई हमले में 65 आतंकवादी ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistani fighter plane
इस्लामाबाद , गुरुवार, 11 सितम्बर 2014 (11:45 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में गुरुवार को तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी की जिसमें कम से कम 65 आतंकवादी मारे गए।
 
सेना ने एक बयान में कहा कि दत्ता खेल घाटी के उत्तर-पश्चिम और शवाल इलाके के एक गांव में आतंकियों को निशाना बनाकर उनके 5 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। शवाल घाटी में 30 आतंकी मार गिराए गए। इससे पहले सुबह में दत्ता खेल में आतंकवादियों के 3 ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। इसमें 35 आतंकी मारे गए।
 
स्वतंत्र सूत्रों से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि इस इलाके में मीडिया की पहुंच नहीं है। सेना ने स्थानीय और विदेशी आतंकियों के सफाए के लिए उत्तरी वजीरिस्तान में जून में ‘जर्ब ए अज्ब’ नामक अभियान शुरू किया था।
 
सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी में बुधवार को इलाके में 6 आतंकी, 1 सैनिक और 1 असैन्यकर्मी मारे गए थे। अभियान शुरू किए जाने के बाद से अब तक 950 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi