Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Pakistan की हकीकत : गिरफ्तारी से बचने के लिए दौड़कर कोर्ट में घुसे पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी, देखें वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistan की हकीकत : गिरफ्तारी से बचने के लिए दौड़कर कोर्ट में घुसे पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी, देखें वीडियो
, मंगलवार, 16 मई 2023 (22:43 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhary) मंगलवार को दोबारा गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी जान की बाजी लगाते हुए यहां हाईकोर्ट की इमारत में घुस गए। पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी के समर्थकों के हिंसक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव के तहत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता चौधरी को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने इस मामले में रिहा किए जाने के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) में याचिका दायर की थी।
न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब की अदालत में सुनवाई के दौरान चौधरी ने हलफनामा दिया कि वह किसी भी हिंसक विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं लेंगे, इसके बाद अदालत ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया। इससे उत्साहित चौधरी अदालत की ओर से लिखित आदेश जारी होने से पहले ही वहां से जाने लगे।

इसके बाद जब वह अपनी कार में बैठकर घर जाने लगे तो उन्हें लगा कि पुलिस अधिकारी उनका पीछा कर रहे हैं। टीवी फुटेज में चौधरी को वाहन से बाहर निकलकर अदालत भवन के प्रवेश द्वार की ओर दौड़ते हुए देखा गया। जब एक वकील उनकी मदद के लिए आया तो उन्हें झुकते और हांफते देखा गया।

पीछे से किसी को “उनके लिए पानी लाओ” कहते हुए सुना गया। इसी बीच कोई दूसरा व्यक्ति कहता है “बेहोश होने वाले हैं।”चौधरी की पत्नी हिबा ने ट्वीट किया कि उन्होंने एक बार फिर गिरफ्तार करने की कोशिश की। बाद में चौधरी ने न्यायमूर्ति औरंगजेब को बताया कि अदालत से जमानत मिलने के बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की।

बाद में न्यायाधीश ने उन्हें दिलासा दिया। न्यायाधीश ने कहा कि आप तो खुद एक वकील हैं, लिहाजा आपको तो लिखित आदेश का इंतजार करना चाहिए था। इसके बाद न्यायाधीश ने चौधरी को किसी भी मामले में गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प. बंगाल में अवैध पटाखा फैक्टरी में जबर्दस्त विस्फोट, 5 लोगों की मौत व 7 घायल