वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान के कबायली इलाके न सिर्फ आतंकवादियों की पनाहगाह अब भी बने हुए हैं बल्कि घनी आबादी वाले इलाकों में आतंकवादी सरेआम चंदा एकत्र कर रहे हैं।
उसने यह आरोप लगाया कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने आतंकवाद से संबंधित अपनी एक वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान आधारित संगठन भारत और अफगानिस्तान के भीतर निरंतर आतंकी हमले कर रहे हैं। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा तथा इससे संबंधित संगठन निरंतर पाकिस्तान में रैलियां कर रहे हैं और चंदा एकत्र कर रहे हैं। (भाषा)