पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। गुस्साए लोगों ने यहां नीलम वैली में पाकिस्तान का झंडा जला दिया गया और लोगों ने इलेक्शन पोस्टर पर कालिख भी लगाई। लोगों में चुनाव में धांधली को लेकर जबरदस्त गुस्सा है, लिहाजा वह सड़कों पर उतर आए हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हाल ही में हुए चुनाव में फर्जीवाड़े और धांधली को लेकर लोगों ने विद्रोह कर दिया है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। 21 जुलाई को हुए चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग को 42 में से 32 सीटों पर भारी जीत मिली थी।
पढ़े कैसे हैं पाक अधिकृत कश्मीर के हालात
http://hindi.webdunia.com/current-affairs/terrorism-in-pakistan-occupied-kashmir-115060500083_1.html
लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (नवाज) के एक सदस्य की मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के समर्थकों ने मुजफ्फराबाद में हत्या कर दी है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वास्तविक वोटर्स को वोटिंग से दूर रखा गया। लोगों का आरोप है कि आईएसआई ने पीएमएल-एन को विधानसभा चुनाव में जिताने के लिए चुनावों में धांधली की।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पीएमएल-एन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की है। प्रत्यक्ष निर्वाचन वाली 41 सीटों में से 30 सीटें हासिल करके पीएमएल-एन ने नई सरकार बनाने के लिए दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर लिया है। इन चुनाव में कुल 26 राजनीतिक दलों के 423 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। (एजेंसी)