Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ImranKhan को गिरफ्तार करने घर पहुंची पुलिस, पूर्व पीएम बोले- मेरी जान को खतरा, जानिए क्या है तोशखाना मामला

हमें फॉलो करें ImranKhan को गिरफ्तार करने घर पहुंची पुलिस, पूर्व पीएम बोले- मेरी जान को खतरा, जानिए क्या है तोशखाना मामला
, रविवार, 5 मार्च 2023 (17:59 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान (ImranKhan) के तोशखाना अदालत की सुनवाई में लगातार गैरहाजिर होने को लेकर पुलिस ने रविवार को हिरासत में लेने के लिए लाहौर में जमान पार्क में स्थित उनके आवास पर पहुंची। उनके घर पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया। इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि तोशखाना मामले की खुले में सुनवाई हो। उन्होंने कहा कि ये लोग मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं।  
 
क्या है तोशखाना मामला : खबरों के मुताबिक खान पर सत्ता में आने पर आधिकारिक यात्राओं के दौरान विदेशों से महंगे उपहार मिले, जो कि तोशाखाना में जमा किए गए थे। बाद में उन्होंने उसे प्रासंगिक कानूनों के अनुसार रियायती मूल्य पर खरीदा और उसे भारी मुनाफे पर बेच दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया के लिए उन्होंने सरकारी कानून में बदलाव भी किए। खबरों के मुताबिक इमरान ने 2.15 करोड़ रुपएमें इन गिफ्ट्स को तोशखाने से खरीदा था और इन्हें बेचकर 5.8 करोड़ रुपए का मुनाफा कमा लिया। इन गिफ्टस में एक ग्राफ घड़ी, कफलिंक का एक जोड़ा, एक महंगा पेन, एक अंगूठी और चार रोलेक्स घड़ियां भी थीं। 
 
इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट में कहा कि लाहौर पुलिस के सहयोग से खान को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पीटीआई प्रमुख गिरफ्तारी से ‘बच रहे है।’ पुलिस अधीक्षक श्री इमरान खान के कमरे में गए थे लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे।”
 
पुलिस ने कहा कि अदालत के आदेशों के अमल में बाधा डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” इस बीच टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में दिखाया गया कि इस्लामाबाद पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ पंजाब पुलिस को पीटीआई कार्यकर्ताओं द्वारा ज़मान पार्क निवास के बाहर रोका हुआ है।
 
अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने 28 फरवरी को पीटीआई प्रमुख के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। जब वह अभियोग के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुए। इसी दिन व्यक्तिगत रूप से अदालत में चार मामलो में सुनवाई हुई और उन्हें तीन मामलों में जमानत मिल गई। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स पर तगड़ा इनाम, 50 हजार से बढ़ाकर अब मिलेगी लाखों की रकम