Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक ने कहा- भारत ने LoC पर तैनात की मिसाइलें

हमें फॉलो करें पाक ने कहा- भारत ने LoC पर तैनात की मिसाइलें
इसलामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र को इस महीने एक पत्र लिखकर बताया है कि भारत ने नियंत्रण रेखा के पास पांच क्षेत्रों से फेंसिंग को आंशिक रूप से हटा दिया है और मिसाइल लॉन्चर्स तैनात कर दिए हैं।
 
इस पत्र में, विदेश मंत्री कुरैशी कहते हैं कि उन्हें डर है कि भारत, कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन से अंतरराष्ट्रीय ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान पर हमला करने की योजना बना रहा है।
 
हालांकि, मंत्री ने कश्मीर में मिसाइल तैनाती के अपने दावे का समर्थन करने के लिए सबूत नहीं दिए। भारत की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।
 
कुरैशी ने कहा कि भारत का यह कदम दक्षिण एशिया के पहले से तनावपूर्ण माहौल में तनाव को और बढ़ाता है। कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र से भारत के इस कथित कदम पर जवाब की मांग की है। गौरतलब है कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली का कहना है कि टीम इंडिया को फील्डिंग में अब भी काफी सुधार की आवश्यकता