Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में भारतीय सामग्री दिखाने पर लाइसेंस रद्द होगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान में भारतीय सामग्री दिखाने पर लाइसेंस रद्द होगा
, मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (21:56 IST)
इस्लामाबाद। भारत के 'सर्जिकल स्ट्राइक' से पाकिस्तान इतना अधिक तिलमिलाया हुआ है कि यहां पर क्रिकेटर से लेकर नेता तक बौखलाहट भरे बयान दे रहे हैं। इसका एक और सबूत तब मिला, जब पाकिस्तानी मीडिया पर नियंत्रण रखने वाली संस्था 'पेमरा' ने नया फरमान जारी किया कि भारतीय चैनलों और भारतीय सामग्री दिखाने प्रसारण कंपनी का लाइसेंस बिना किसी नोटिस के तुरंत निलंबित या रद्द कर दिया जाएगा। 
मंगलवार को को बाकायदा पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने भारतीय चैनल व सामग्री दिखाने के खिलाफ बयान जारी करके सभी प्रसारण कंपनियों को आगाह किया है। नियामक प्राधिकरण प्राधिकरण ने अध्यक्ष को यह अधिकार दिया गया है कि वह भारतीय चैनलों और भारतीय सामग्री दिखाए जाने के मसले को गंभीरता से लेगा और संबंधित प्रसारण कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किए बिना और उन्हें सुनवाई का मौका दिए बिना ही कंपनी का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित या रद्द कर सकता है। 
 
दरअसल, पाकिस्तान में विभिन्न चैनलों पर भारत में चल रही गतिविधियों का प्रसारण किया जा रहा था। पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रसारण के बंद किए जाने के बाद यह दूसरा बड़ा फैसला किया गया है। पेमरा ने भारतीय सामग्री से संबंधित नियमों की घोषणा 31 अगस्त को ही कर दी थी लेकिन भारत के सर्जिकल स्ट्राइक' के रिएक्शन के बाद अब उसे कड़ाई से लागू किया जाएगा।  
 
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव के चलते जनता की मांग हैं कि भारतीय चैनलों और सीरियलों का प्रसारण बंद कर दिया जाएं। सनद रहे कि पाकिस्तान में दर्शक भारतीय‍ फिल्मों, गीतों, नायक, नायिकाओं के ही दीवाने नहीं बल्कि वे भारतीय टीवी धारावाहिक पाक धारावाहिक से कहीं ज्यादा देखते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम