Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना काल के बीच पाकिस्तानी नौसेना ने किया पोतरोधी मिसाइलों का सफल परीक्षण

हमें फॉलो करें कोरोना काल के बीच पाकिस्तानी नौसेना ने किया पोतरोधी मिसाइलों का सफल परीक्षण
, शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (17:43 IST)
फाइल फोटो
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी नौसेना ने शनिवार को उत्तरी अरब सागर में पोत-रोधी मिसाइलों की एक श्रृंखला का सफल परीक्षण किया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

नौसेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल अर्शीद जावेद ने कहा कि मिसाइलों को सतह पर स्थित जहाजों, स्थिर और रोटरी-विंग विमानों से दागा गया।

उन्होंने एक बयान में कहा कि नौसेना प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी मिसाइलों के परीक्षण के वक्त मौजूद थे। बयान के मुताबिक, जहाज को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को समुद्र तल पर युद्धपोतों और विमानों से दागा गया।

अधिकारी ने बताया कि मिसाइल परीक्षण का सफल प्रदर्शन पाकिस्तान की नौसेना की परिचालन क्षमता और सैन्य तैयारियों का प्रमाण है। इस अवसर पर एडमिरल अब्बासी ने कहा, पाकिस्तानी नौसेना दुश्मन के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन में घर बैठे मास्क बनाकर कमाओ पैसा, शिवराज सरकार ने लॉन्च की जीवन शक्ति योजना