Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पनामा पेपर्स में पाक परमाणु वैज्ञानिक का संबंधी

हमें फॉलो करें पनामा पेपर्स में पाक परमाणु वैज्ञानिक का संबंधी
इस्लामाबाद , शनिवार, 14 मई 2016 (14:48 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बदनाम परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान के परिवार का नाम पनामा पेपर्स में आया है। खान के 4 करीबी संबंधियों के नाम का उल्लेख इन पेपर्स में बहामास स्थित विदेशी कंपनी के मालिकों के रूप में किया गया है।
 
'डान' की खबर के अनुसार खान के भाई अब्दुल क्युइम खान, पत्नी हेंद्रिना और 2 बेटियों दीना खान और आयशा खान को बहामास में पंजीकृत एक कंपनी वहादत लिमिटेड के मालिकों के रूप में दर्शाया गया है।
 
हालांकि ये नाम अंतरराष्ट्रीय खोजी पत्रकार संघ (आईसीआईजे) द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए डेटा का हिस्सा नहीं थे लेकिन वहादत लिमिटेड का नाम वेबसाइट पर है, हालांकि इसका नाम समूह द्वारा हासिल किए गए व्यापक डेटाबेस में है।
 
कंपनी का पंजीकरण जनवरी 1998 में किया गया था। यह उस साल मई में हुए परमाणु परीक्षणों से कुछ माह पहले की बात है। पंजीकरण को 12 अक्टूबर के तख्तापलट के बाद 31 दिसंबर 1999 को रद्द कर दिया गया था। अखबार ने खान के हवाले से कहा कि मैंने कभी इस कंपनी का नाम नहीं सुना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु में मतदान से पहले 'डर्टी वीडियो'