Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PoK में मची खलबली, एक्शन की आहट से घबराया पाकिस्तान, 42 लॉन्च पैड की पहचान, बिलों में छुपे आतंकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pahalgam terror attack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (18:50 IST)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एक्शन का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। भारत के एक्शन से पहले ही पाकिस्तान में घबराहट, बौखलाहट दिखाई दे रही है। इंडिया टूडे की एक खबर के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कई आतंकी लॉन्च पैड खाली करना शुरू कर दिया है और आतंकवादियों को सेना के आश्रयों और बंकरों में भेज दिया है। 
मीडिया खबरों के मुताबिक कब्जे वाले कश्मीर में केल, सरदी, दुधनियाल, अथमुकाम, जुरा, लीपा, पच्चीबन, फॉरवर्ड कहुता, कोटली, खुइरट्टा, मंधार, निकेल, चमनकोट और जानकोट सहित प्रमुख स्थानों से आतंकवादियों को सुरक्षित बंकरों में भेजा जा रहा है।  ये लॉन्च पैड लंबे समय से आतंक के बड़े पनाहगाह के रूप में अहम केंद्र के रूप में काम करते हैं, जहां ना सिर्फ आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता रहा है बल्कि वहीं से उन्हें नियंत्रण रेखा (LoC) पार करके जम्मू और कश्मीर में भेजा जाता रहा है।  
ALSO READ: पहलगाम का बदला, मई में हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध? सैन्य कार्रवाई की जमीन तैयार कर रही है मोदी सरकार
खुफिया सूत्रों के अनुसार पीओके में ट्रेनिंग ले चुके करीब 150 से 200 आतंकवादी विभिन्न शिविरों में तैनात हैं, जो घुसपैठ की फिराक में हैं। खबर के मुताबिक पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 42 आतंकी लॉन्च पैड और प्रशिक्षण केंद्रों की पहचान की थी और तब से उस पर पैनी नजर रखी जा रही थी। Edited by: Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Airtel ने लॉन्च किया भारत का पहला अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग प्लान, यूजर्स का कैसे होगा फायदा