पोर्ट मोरेस्बी। पापुआ न्यू गिनी के रबाउल शहर में आज 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र रबाउल शहर से 135 किलोमीटर पूर्व में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
गौरतलब है कि 26 फरवरी को पापुआ न्यू गिनी में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। (वार्ता)