Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनुमान से पहले लागू हो जाएगा पेरिस जलवायु समझौता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Paris Agreement
वॉशिंगटन , बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (12:24 IST)
वॉशिंगटन। भारत द्वारा जलवायु परिवर्तन संबंधी समझौते का अनुमोदन किए जाने के कुछ दिनों बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि पेरिस जलवायु समझौता पूर्व में लगाए गए अनुमान से बहुत पहले ही लागू हो जाएगा।
 
ओबामा ने व्हाइट हाउस में एक समारोह में कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि यह समझौता आगामी कुछ सप्ताह में ही लागू कर दिया जाएगा। भारत ने पिछले सप्ताह ही हस्ताक्षर किए हैं और कुछ और देश हस्ताक्षर करने वाले हैं। 
 
ओबामा ने एक चर्चा के दौरान मंगलवार को कहा कि इसलिए मुझे लगता है कि हमने इस समझौते को तैयार करते समय इसके जिस समय लागू होने का अनुमान लगाया था, यह समझौता आधिकारिक रूप से उस समय से बहुत पहले ही लागू हो जाएगा। इस चर्चा में ऑस्कर विजेता अभिनेता लियोनार्डे डिकैप्रियो और डॉ. कैथरीन हेहोए ने भी भाग लिया।
 
ओबामा ने कहा कि जब गरीब देशों की बात आती है तो आप भारत जैसे देशों का उदाहरण लेते हैं, जहां करोड़ों लोगों के पास अब भी नियमित बिजली नहीं है। वे ऐसी आजीविका चाहेंगे कि उन्हें केवल अपना पेट भरने के लिए कमरतोड़ मेहनत नहीं करनी पड़े। यह बात पूरी तरह समझ में आ सकती है कि उनकी प्राथमिकता लोगों के लिए बिजली पैदा करना है। 
 
उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए ऊर्जा के ऐसे नए स्रोतों का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है, जो स्वच्छ एवं सस्ते हों। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान! भारत में 69 प्रतिशत रोजगार को खतरा