Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुशर्रफ ने लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के आतंकवादियों को बताया देशभक्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें Parvez Musharraf
कराची , रविवार, 17 दिसंबर 2017 (17:25 IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व सैनिक तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा समूहों को देशभक्त बताते हुए कहा है कि वे देश की सुरक्षा के लिए उनके साथ गठबंधन करने को तैयार हैं।
 
एआरवाई न्यूज चैनल ने मुशर्रफ का हवाला देते हुए कहा कि वे (लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा) देशभक्त लोग हैं। सबसे ज्यादा देशभक्त। उन्होंने पाकिस्तान के लिए कश्मीर में अपने जीवन का बलिदान किया है। 74 वर्षीय मुर्शरफ ने पिछले महीने कहा था कि वे लश्कर-ए-तैयबा और उसके संस्थापक हाफिज सईद के सबसे बड़े प्रशंसक हैं। हाफिज मुंबई आतंकी हमलों का मुख्य सरगना है और अभी जमात-उत-दावा का प्रमुख है।
 
मुशर्रफ ने कहा कि दोनों समूहों को खासा जनसमर्थन प्राप्त है और अगर वे कोई राजनीतिक पार्टी बनाते हैं तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हाफिज सईद ने पिछले महीने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा का खुलासा करते हुए घोषणा की थी कि उसका समूह 2018 का आम चुनाव लड़ेगा।
 
मुशर्रफ ने कहा कि अब तक दोनों समूहों में से किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया है और अगर वे उनकी (मुशर्रफ की) पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान चर्च में आत्मघाती हमले में 4 की मौत, 20 घायल