Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पादरी दुर्व्यवहार मामला, हॉटलाइन के पास आईं 400 से अधिक कॉल

Advertiesment
हमें फॉलो करें पादरी दुर्व्यवहार मामला, हॉटलाइन के पास आईं 400 से अधिक कॉल
, मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (13:55 IST)
हारिसबर्ग। अभियोजकों का कहना है कि पेनसिल्वेनिया के रोमन कैथोलिक डायोसिस के तहत आने वाले पादरियों द्वारा बच्चों के यौन शोषण से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए स्थापित की गई हॉटलाइन में पिछले छह दिन में चार सौ से अधिक कॉल आई हैं।


अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एजेंट सभी कॉल का जवाब दे रहे हैं और तथ्यों का आकलन कर रहे हैं। प्रवक्ता जो ग्रेस ने कहा कि एजेंटों को आगे कार्यालय के वकीलों से विचार-विमर्श करना होगा।

चर्च अधिकारियों ने कहा कि पादरियों के दुर्व्यवहार से जुड़ी 900 पन्नों वाली रिपोर्ट जो पिछले सप्ताह सार्वजनिक की गई है, उसमें लगाए गए कई आरोप दशकों पुराने हैं और वो बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय मिलने वाली सूचनाओं को न ही बता सकता और न ही उन्हें वर्गीकृत कर सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल ने साझा किया बाढ़ राहत में सामाजिक एकता का वीडियो, बोले यही है भारत